'वो नहीं मानते मुझे...' जब ईशा ने बताया था पिता धर्मेंद्र जैसे हैं पति भरत तख्तानी

10 FEB 2024

Credit: Instagram

ईशा देओल पति भरत तख्तानी से अलग हो चुकी हैं. उन्होंने एक जॉइंट स्टेटमेंट देते हुए कहा था कि वो आपसी सहमति से सेपरेट हो रहे हैं. 

ईशा को क्यों हुआ था प्यार

ऐसे में ईशा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जहां उन्होंने बताया था कि उन्हें भरत से कैसे प्यार हुआ था. क्यों वो उन्हें इतने अच्छे लगे थे. 

फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में ईशा ने कहा था कि वो उन्हें अपने पिता धर्मेंद्र जैसे लगे थे. उनके साथ वो सुरक्षित महसूस करती थीं. 

ईशा बोलीं- भरत से मिलने के बाद जैसे मैंने खुद को पा लिया था. मैं एक लॉस्ट सोल जैसी नहीं रह गई थी. 

मैंने रियलाइज किया था कि वो ऐसे हैं जो हमेशा मेरे रहेंगे और मेरे साथ ईमानदारी रहेंगे. मेरी जिंदगी को जैसे एक मकसद मिल गया था. 

मेरे पास कुछ है जिसके जरिए मैं जिंदगी में आगे देख सकती हूं. एक साथी है जिसका हाथ पकड़ कर चल सकती हूं. 

भरत बिल्कुल मेरे पिता धर्मेंद्र जैसे हैं. बाहर जाने वाले लेकिन पारंपरिक. उन्हें पता है परिवार को कैसे साथ लेकर चलना है. 

वो परिवार के साथ-साथ मेरा भी ध्यान रख सकते हैं. वो नहीं मानते मुझे सेलिब्रिटी, वो मुझे ईशा देओल की तरह नहीं, ईशा-एक दोस्त की तरह देखते हैं. 

ईशा ने भरत से 2012 में शादी की थी. कपल की दो बेटियां हैं- राध्या और मिराया. दोनों ने फैसला किया है कि बेटियों का ख्याल मिलकर रखेंगे.