आखिरकार, सिनेमाघरों में सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' रिलीज हो चुकी है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था.
ईशा ने किया 'गदर 2' का रिव्यू
फिल्म की ग्रैंड ओपनिंग हुई है. इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. फैन्स इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.
इसी बीच सनी की बहन ईशा देओल ने 'गदर 2' का रिव्यू किया है. वह भाई की चियरलीडर बनी हैं.
ईशा ने लिखा है- आज, आप सभी बॉक्स ऑफिस पर शेर की दहाड़ सुनेंगे. तो चलो सुनते हैं शेर की दहाड़, क्योंकि ये बहुत ऊचाइयां पाने वाला है.
अपनी इस पोस्ट के साथ ईशा ने सनी की फिल्म 'गदर 2' का पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें वह बैलगाड़ी का पहिया उठाए नजर आ रहे हैं.
बीते दिन सनी के बेटे करण देओल ने उन्हें चियर किया था. फिल्म के रिलीज होने और सक्सेसफुल होने पर उम्मीद जताई थी.
बता दें कि फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रिलीज से पहले फिल्म की 20 लाख टिकट बुक हुई थीं.
'गदर 2', साल 2002 में आई 'गदरः एक प्रेम कथा' का सीक्वल है. इसे भी अनिल शर्मा ने ही निर्देशित किया था.
'गदर 2' में अमीषा पटेल हैं जो सकीना का रोल अदा करती नजर आ रही हैं. वहीं, सनी 'तारा सिंह' के रोल में दिखाई दे रहे हैं.