sunny deol and esha deol 2

सनी-बॉबी को राखी बांधने पर ईशा को कितना मिलता है शगुन? एक्ट्रेस ने बताया

AT SVG latest 1

31 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

imeshadeol 209605312 848297075813436 2040402281936318497 n

गदर 2 की रिलीज के बाद से देओल परिवार सुर्खियों में बना हुआ है. इस दौरान बड़ा खुलासा हुआ कि ईशा बचपन से भाई सनी-बॉबी को राखी बांधती हैं.

राखी सेलिब्रेशन पर बोलीं ईशा

WhatsApp Image 2023 08 12 at 8.38.32 PM

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया वो कैसे राखी सेलिब्रेट करती हैं. रक्षा बंधन पर उन्हें भाइयों की तरफ से गिफ्ट के तौर पर क्या मिलता है, कितने पैसे मिलते हैं.

Esha Deol Sunny Deol 24

ईशा ने राखी के फेस्टिवल को खूबसूरत ट्रैडिशन बताया. वो कहती हैं- बचपन में हम अपने पापा को भी राखी बांधते थे. जो काफी स्वीट था. 

WhatsApp Image 2023 08 12 at 8.38.30 PM

इसलिए मुझे भाइयों और पापा से गिफ्ट के तौर पर अच्छे पैसे मिलते थे. एक्ट्रेस से पूछा गया उन्हें राखी बांधने के रुपये मिलते थे, जानें उन्होंने क्या कहा?

sunny deol and esha deol

ईशा ने बताया कि अभी उनके बहुत सारे भाई हो गए हैं. क्योंकि अब वो शादीशुदा हैं इसलिए ससुराल की तरफ से भी उनके कई भाई बने हैं.

Esha Deol Sunny Deol 3

इन सभी भाइयों से एक्ट्रेस को शगुन के तौर पर अच्छा खासा अमाउंट मिलता है. इंटरव्यू में ईशा से पूछा गया, क्या ये रकम लाख रुपये क्रॉस कर जाती है?

WhatsApp Image 2023 08 12 at 7.45.46 PM

जवाब में एक्ट्रेस ने बताया कि शगुन में मिले पैसों को वो खर्च नहीं करती हैं. ईशा ने अमाउंट तो रिवील नहीं किया, पर इतना जरूर है वो अपने सभी भाइयों की लाडली हैं.

esha deol and sunny deol 2

आजकल फैंस के बीच सनी-बॉबी संग ईशा का बॉन्ड सुर्खियों में है. एक्ट्रेस ने गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी थी.

dharmendra 4 1

ईशा ने खुलकर भाई की फिल्म गदर को सपोर्ट किया है. धर्मेंद्र के दोनों परिवारों के बीच अच्छे रिश्ते देख फैंस गदगद हैं.