भाई सनी-बॉबी संग प्लान्ड थी ईशा की मुलाकात? एक्ट्रेस ने Viral फोटो पर तोड़ी चुप्पी

29 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

धर्मेंद्र के दोनों परिवारों की बॉन्डिंग इन दिनों काफी चर्चा में है. हेमा मालिनी के बाद ईशा देओल ने सनी-बॉबी संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.

वायरल फोटो पर बोलीं ईशा

बीते दिनों ईशा ने गदर 2 की स्क्रीनिंग रखकर सभी को हैरान किया था. एक्ट्रेस ने सनी-बॉबी संग पैपराजी को पोज दिए थे. अहाना की फैमिली ने भी स्क्रीनिंग अटेंड की थी.

देओल खानदान के चारों बच्चों की ये फोटो खूब वायरल हुई. सनी-बॉबी का ईशा-अहाना संग रिलेशनशिप टॉक ऑफ द टाउन बना रहा. ईशा ने इन वायरल फोटोज पर रिएक्ट किया है.

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ईशा ने कहा- जो भी हुआ ऑर्गेनिकली हुआ. ये प्लान्ड नहीं था. हम काफी प्राइवेट फैमिली हैं. 

हम लोग एक-दूसरे की तरफ सम्मानजनक हैं. मुझे लगता है चाहे मैं उन्हें राखी बांधू या नहीं, इससे दूसरों को फर्क नहीं पड़ना चाहिए. 

लेकिन मैं जानती हूं क्योंकि हम एक्टर्स हैं, लोग चाहते थे ऐसा मोमेंट हो. मैं बचपन से अपने भाइयों को राखी बांध रही हूं और ऐसा आगे भी करती रहूंगी.

हम यहां लोगों को कुछ साबित नहीं करना चाहते. गदर 2 की स्क्रीनिंग में जो भी हुआ वो ऑर्गेनिकली हुआ था. वो खूबसूरत पल था.

हमने देखा इसे लेकर पब्लिक काफी इमोशनल हो रही थी. लेकिन हम सबकी एक-दूसरे के साथ बहुत सारी फोटोज हैं. 

धर्मेंद्र अपने सभी बच्चों के बीच ऐसा खूबसूरत रिश्ता देख गदगद हैं. हेमा मालिनी भी काफी खुश हैं. आपको कैसी लगती है भाई-बहनों की ये बॉन्डिंग?