देओल फैमिली की क्या है सबसे बड़ी कमी? ईशा ने कुबूला फैमिली का ये सच

13 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

देओल फैमिली की इन दिनों काफी चर्चा है. गदर 2 की रिलीज ने मानो पूरे परिवार को फिर से लाइमलाइट में ला दिया है. सनी, ईशा, धर्मेंद्र, बॉबी सुर्खियों में बने हुए हैं.

ईशा देओल ने क्या कहा?

लेकिन एक बात तो सबने गौर की, वो ये कि देओल फैमिली काफी रिजर्व रहती है. पर्सनल लाइफ और इक्वेशन को सोशल मीडिया पर कोई फ्लॉन्ट नहीं करता है.

बॉलीवुड पार्टीज और अवॉर्ड शोज में भी देओल फैमिली कम ही नजर आती है. एक इंटरव्यू में ईशा देओल ने कुबूला कि देओल फैमिली पब्लिसिटी के मामले में ज्यादा अच्छी नहीं है.

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में ईशा ने कहा- मुझे नहीं पता क्यों देओल्स पब्लिसिटी में अच्छे नहीं हैं. फैमिली के ज्यादातर लोग रिजर्व और प्राइवेट रहना पसंद करते हैं.

मुझे नहीं पता इसका क्या कारण है, लेकिन हम में से ज्यादातर लोग ऐसे ही हैं. शर्मीले होने से ज्यादा, हमारा नेचर थोड़ा रिजर्व है. हम प्राइवेट हैं.

ईशा ने बताया कि सेलेब्स का सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करना उन्हें समझ नहीं आता है. लोगों का दिखने के लिए चीजें करना भी वो वियर्ड मानती हैं.

 वो कहती हैं- पता नहीं क्यों लोग बस दिखने के लिए कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. ये मुझे हजम नहीं होता. उन्होंने कहा वो सोशल मीडिया पर बस एक कॉफी की रैंडम फोटो नहीं डाल सकतीं. 

ईशा बोलीं- जब कभी कभार मैं ऐसा करती हूं, तो खुद पर हंसती हूं कि ये क्या है? लेकिन हां, जब कुछ मीनिंगफुल दिखे तो उसे शेयर जरूर करना चाहिए.

ईशा वर्कफ्रंट पर एक्टिंग में सक्रिय हैं. उन्हें पिछली बार वेब सीरीज हंटर- टूटेगा नहीं तोड़ेगा में देखा गया था. इसमें उनके अपोजिट सुनील शेट्टी थे.