20 Mar 2025
Credit: Esha Deol
ईशा देओल, 14 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा ने अपने पिता धर्मेंद्र को लेकर बात की. बताया कि वो भले ही माचो मैन हों, लेकिन इमोशनल इंसान भी हैं.
ईशा ने नवभारत टाइम्स संग बातचीत में कहा- मुझे लगता है कि मर्दानगी एक ऐसी चीज होती है, जिसका इस्तेमाल मर्द अपनी कमियों को छिपाने के लिए ही करता है.
"जब उसका ईगो बड़ा होगा, तभी वो मर्दानगी का इस्तेमाल करेगा. लेकिन जो सही मायनों में जेंटलमैन होते हैं, वो एक महिला का सम्मान करते हैं."
"वो महिला से आराम से बात करते हैं. मैं मानती हूं कि मर्द भी इमोशनल होते हैं. मेरे घर में जितने भी मर्द हैं, फिर वो चाहे मेरे पिता (धर्मेंद्र) ही क्यों न हों, वो बहुत आसानी से रो देते हैं."
"स्क्रीन पर भले ही उनकी इमेज एक माचो मैन की रही हो, लेकिन मैंने उन जैसा इमोशनल मैन नहीं देखा. वो छोटी-मोटी बातों पर रो देते हैं."
"वह बहुत ही भावुक इंसान हैं. वो अपने जज्बातों को छिपाते नहीं हैं. मेरे कहने का मतलब है कि मुझे अपने आस-पास ऐसे जज्बाती पुरुष मिले हैं, जो महिलाओं की इज्जत करते हैं."
बता दें कि ईशा साल 2024 में पति भरत से अलग हो गई थीं. दोनों बेटियां उनके साथ रहती हैं, लेकिन एक्स हसबैंड भी उनकी परवरिश में हेल्प कर रहे हैं.