दूसरी बेटी के जन्म के बाद ईशा की शादी में आई थी खटास, दूर-दूर रहने लगे थे पति

7 FEB 2024

Credit: Instagram

ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी से अलग हो चुकी हैं. उनकी 11 साल की शादी में दरार आ गई है. 

टूटा ईशा का रिश्ता

जॉइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए ईशा-भरत ने कहा कि हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. कपल के रिश्ते को 11 साल हो चुके हैं. 

लेकिन इससे पहले भी एक बार उनके रिश्ते में खटास आई थी. इसका जिक्र खुद ईशा ने अपनी किताब अम्मा मिया में किया था. 

ईशा ने बताया था कि दूसरी बेटी मिराया के जन्म के बाद पति भरत नेगलेक्टेड फील करते थे, वो दूर दूर रहने लगे थे. 

भरत बात बात पर चिढ़ जाया करते थे क्योंकि ईशा उनपर ध्यान नहीं दे रही थीं. वो छोटी छोटी बातों पर बिगड़ने लगते थे.

ईशा ने लिखा था कि कैसे वो भूल जाती थीं पति की छोटी छोटी जरूरतें, उनकी शर्ट प्रेस नहीं है, टूथब्रश बोला था लाने को, नहीं मंगवाया. 

ईशा ने कहा था- वो ऐसे इंसान हैं जिन्हें ज्यादा कुछ नहीं चाहिए. और अगर मैं उनकी तरफ ध्यान नहीं दे पा रही हूं, तो पक्का कुछ गलत हो रहा है. 

इसे मैंने तुरंत ठीक किया. मैं सोचा तो पाया कि हम बहुत दिनों से डेट नाइट्स या कोई मूवी देखने नहीं गए हैं. 

तो मैंने तय किया कि मैं अपने ट्रैक पैंट्स को छोड़कर, बालों के बनाए बन को खोलूं और एक अच्छी सी ड्रेस पहनकर भरत के साथ वीकेंड मनाऊं.