हाथ से गंवाया काम, परिवार था वजह, एक्ट्रेस बोली- पछतावा है लेकिन...

16 Mar 2025

Credit: Esha Deol

एक्ट्रेस ईशा देओल आजकल स्क्रीन से गायब हैं. ईशा चाहती हैं कि उन्हें काम मिले. उनकी पसंद के किरदार ऑफर हों, लेकिन लगता है कि कोई फिल्ममेकर उन्हें अप्रोच नहीं कर रहा है.

ईशा ने हाथ से गंवाया काम

हाल ही में ईशा ने बताया कि वो अपनी करियर च्वॉइसेस को लेकर कई बार पछतावा महसूस करती हैं. ईशा ने बताया कि करियर में मैंने कई निर्णय गलत लिए.

ईशा ने कहा- कई अच्छी फिल्में मुझे ऑफर हुईं जो मैंने करने से इनकार कीं. मुझे नहीं पता कि मैं उस समय क्या सोच रही थी. और मैंने उन्हें करने से मना कर दिया.

"जिन फिल्मों को करने से मैंने मना किया वो हिट साबित हुईं. हालांकि, मेरे साथ डेट्स की दिक्कतें थीं, इसलिए मैंने उन फिल्मों को करने से मना किया था."

"मैंने गुस्से में आकर उन्हें करने से मना नहीं किया. कुछ रोल्स को करने में मैं कम्फर्टेबल नहीं थी. कुछ मैंने परिवार की वजह से मना कीं."

"मैं परिवार में किसी को भी नाराज नहीं करना चाहती थी. कई चीजें थीं जिन्हें मैंने दिमाग में रखा और फिल्में करने से मना किया."