esha deol 2ITG 1742128075237

हाथ से गंवाया काम, परिवार था वजह, एक्ट्रेस बोली- पछतावा है लेकिन...

AT SVG latest 1

16 Mar 2025

Credit: Esha Deol

esha deol 3ITG 1742128076739

एक्ट्रेस ईशा देओल आजकल स्क्रीन से गायब हैं. ईशा चाहती हैं कि उन्हें काम मिले. उनकी पसंद के किरदार ऑफर हों, लेकिन लगता है कि कोई फिल्ममेकर उन्हें अप्रोच नहीं कर रहा है.

ईशा ने हाथ से गंवाया काम

esha deol 4ITG 1742128078224

हाल ही में ईशा ने बताया कि वो अपनी करियर च्वॉइसेस को लेकर कई बार पछतावा महसूस करती हैं. ईशा ने बताया कि करियर में मैंने कई निर्णय गलत लिए.

esha deol 5ITG 1742128079636

ईशा ने कहा- कई अच्छी फिल्में मुझे ऑफर हुईं जो मैंने करने से इनकार कीं. मुझे नहीं पता कि मैं उस समय क्या सोच रही थी. और मैंने उन्हें करने से मना कर दिया.

esha deol 6ITG 1742128081020

"जिन फिल्मों को करने से मैंने मना किया वो हिट साबित हुईं. हालांकि, मेरे साथ डेट्स की दिक्कतें थीं, इसलिए मैंने उन फिल्मों को करने से मना किया था."

esha deol 7ITG 1742128082497

"मैंने गुस्से में आकर उन्हें करने से मना नहीं किया. कुछ रोल्स को करने में मैं कम्फर्टेबल नहीं थी. कुछ मैंने परिवार की वजह से मना कीं."

esha deol 1ITG 1742128083950

"मैं परिवार में किसी को भी नाराज नहीं करना चाहती थी. कई चीजें थीं जिन्हें मैंने दिमाग में रखा और फिल्में करने से मना किया."