'क्लोजअप ही काफी है', गदर 2 के इस सीन से खुश ईशा, की भाई सनी की तारीफ

5 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल अपनी फिल्म 'गदर 2' के सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है.

ईशा ने की भाई की तारीफ

इसके अलावा सनी देओल अपनी बहन ईशा देओल संग रिश्ते को लेकर भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं. अब ईशा ने बड़े भाई की तारीफ की है. 

फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' में सनी देओल को हैंडपंप उखाड़ते देखा गया था. ये सीन बेहद फेमस हुआ था. अब 'गदर 2' में भी एक हैंडपंप सीन देखने को मिला है.

'गदर 2' में सनी देओल सिर्फ हैंडपंप को देखते हैं और उनके पीछे पड़े पाकिस्तानी लोगों के बीच भगदड़ शुरू हो जाती है. ईशा ने एक इंटरव्यू में कहा कि ये सीन 'गदर 2' का हाईलाइट था. 

ईशा देओल ने कहा, 'वो हाईलाइट था. मुझे उस सीन से प्यार हो गया है. उसमें उनका (सनी देओल) सिर्फ एक शॉट है, जिसमें वो हैंडपंप को देख रहे हैं. और लोग डरकर भागने लगते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'वो कमाल था. बस उनका लुक और उस पल का क्लोजअप ही काफी था लोगों को डराने के लिए. यही उस सीन की खूबसूरती थी.'

इससे पहले ईशा देओल ने 'गदर 2' की सक्सेस पर अपनी खुशी जताई थी. उन्होंने कहा था कि उनके बड़े भाई सनी देओल इस सफलता के हकदार हैं.

फिल्म 'गदर 2' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है. इसमें सनी देओल संग अमीषा पटेल, मनीष वाधवा और उत्कर्ष शर्मा ने काम किया है.