सनी देओल की फिल्म गदर 2 का खुमार फैंस पर चढ़ा हुआ है. मूवी के ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिला है.
ईशा ने प्रमोट की गदर 2
पूरा देओल खानदान एक्टर की अपकमिंग मूवी को प्रमोट कर रहा है. अब सनी की सौतेली बहन ईशा ने भी उन्हें गुडलक विश किया है.
ईशा ने इंस्टा स्टोरी पर फिल्म गदर 2 का ट्रेलर शेयर किया है. साथ में क्लैपिंग, फोल्डेड हैंड्स, हार्ट और ईविल आई इमोजी बनाकर एक्टर को ये पोस्ट टैग की है.
सनी देओल ने भी बिना देर किए बहन ईशा के इस जेस्चर को सराहा. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर ईशा की पोस्ट री-शेयर की है.
सनी और ईशा देओल के बीच का ये बॉन्ड देख फैंस को खुश होने का मौका मिल गया है. इससे मालूम पड़ता है उनके बीच अच्छे रिश्ते हैं.
पिछले दिनों करण देओल को भी ईशा ने पोस्ट कर शादी की मुबारकबाद दी थी. वो बात अलग है एक्ट्रेस वेडिंग का हिस्सा नहीं बनी थीं.
धर्मेंद्र के दोनों परिवार एक दूसरे से दूरी बनाए रखते हैं. लेकिन दूरियों का ये मतलब नहीं उनके रिश्ते खराब हैं.
करण की शादी में धर्मेंद्र की दूसरी फैमिली से कोई शामिल नहीं हुआ था. वहीं ईशा-अहाना की शादी में भी सनी-बॉबी नहीं पहुंचे थे.
हेमा की बायोग्राफी में ईशा ने बताया था, वो सनी को पिता की तरह मानती हैं और उन्हें राखी बांधती हैं. उन्होंने बॉबी को भी अच्छा भाई बताया.
सनी की फिल्म को परिवार और फैंस का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है, देखना होगा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा गदर मचाती है.