सनी देओल ने अपनी फिल्म 'गदर 2' से देशभर में तहलका मचा दिया है. ये फिल्म बड़े पर्दे पर आते ही हर तरफ छा गई थी. इस बीच देओल परिवार भी चर्चा में बना हुआ है.
कैसा है ईशा-सनी का बॉन्ड?
सनी देओल, बॉलीवुड के सीनियर एक्टर धर्मेंद्र के बेटे हैं. एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बेटियों ईशा और अहाना उनकी सौतेली बहनें हैं. ऐसे में अक्सर फैंस के मन में सवाल आता है कि एक्टर का बहनों संग कैसा रिश्ता है.
अब ईशा देओल ने इंटरव्यू में बताया है कि सनी-बॉबी और वो एक दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं. भाइयों संग अपने रिश्ते पर बात कर दूसरों को उस बारे में बताने की जरूरत एक्ट्रेस को नहीं है.
ईशा से पूछा गया कि क्या वो अपने भाइयों को राखी बांधेंगी. इसपर उन्होंने बताया कि वो बचपन से सनी और बॉबी को राखी बांधती आ रही हैं.
ईशा देओल ने भी भाई सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की स्क्रीनिंग रखी थी. इस दौरान उन्हें सनी, बॉबी और बहन अहाना के साथ पोज करते हुए देखा गया था.
इस बारे में ईशा ने कहा कि उन्होंने भाइयों के साथ पोज कैमरा के लिए नहीं किया. बल्कि असल में ये एक सच्चा और अच्छा पल था. उन्होंने भाइयों संग ऐसी कई तस्वीरें खिंचवाई हैं.
ईशा देओल का कहना है कि भले ही उनके और सनी-बॉबी के रिश्ते के बारे में लोग जानना चाहते हैं. लेकिन अपने बॉन्ड के बारे में बताने की जरूरत उन्हें महसूस नहीं होती है.
'गदर 2' की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 455 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. सनी देओल की खूब तारीफ भी हो रही है.