आसान नहीं था ईशा का एक्टिंग डेब्यू, हेमा मालिनी से हुई तुलना, एक्ट्रेल बोलीं- पहली फिल्म...

31 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

ईशा देओल ने 2002 में आफताब शिवदासानी के साथ फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने फिल्मों में एंट्री तो ले ली थी, पर इसके साथ ही उनसे कई उम्मीदें की जा रही थीं.

ईशा के लिए आसान नहीं था डेब्यू 

Zoom को दिए इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि जब उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था, तब उनकी तुलना हेमा मालिनी से की गई थी. 

वो बताती हैं- मुझे हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी होने पर गर्व है. मुझे गर्व है कि मैं इतनी अच्छी फैमिली में पैदा हुई हूं.

'मेरे पेरंट्स दिग्गज एक्टर्स हैं, जिनके लाखों फैंस हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी तुलना मेरे पेरेंट्स से होगी.'

'पर जब मैंने एक्टिंग डेब्यू किया, तो ऐसा हुआ. मैंने जब करियर की शुरुआत की थी, तो उस समय मैं सिर्फ 18 साल की थी.' 

'पहली फिल्म रिलीज के बाद जब मैंने कुछ रिव्यू पढ़े, तो उसमें मुझे मेरी से कम्पेयर किया गया था. तभी मुझे एहसास हो गया था कि ये जारी रहेगा.' 

'अब मुझे इन चीजों की आदत हो गई है. अगर मैं इसे बारे में सोचने लगी, तो मुझ पर इसका असर होगा.'

'इसलिए प्रेशर कुकर को किनारे पर रख देती हूं और अपना काम करती रहती हूं.'

वर्कफ्रंट की बात करें, तो ईशा को आखिरी बार Amazon Mini TV की हंटर सीरीज में देखा गया था.