बीते दिनों गदर 2 रिलीज हुई. मूवी ने दमदार कमाई की. लेकिन जो सबसे सरप्राइजिंग था वो सभी देओल भाई-बहनों का साथ आना था.
सनी-बॉबी संग कैसा है रिश्ता?
धर्मेंद्र के दोनों परिवारवाले साथ दिखे. सनी, बॉबी, ईशा, अहाना को एकसाथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था. ये बात भी सामने आई कि वो सभी सालों से साथ हैं.
कई इंटरव्यू में ईशा ने बॉबी-सनी संग अपने रिश्ते पर बात की. अब बॉलीवुड हंगामा को दिए नए इंटरव्यू में ईशा ने कहा कि कुछ चीजें हैं जिनके बारे में वो बात नहीं करना चाहतीं.
देओल भाई-बहनों की मीडिया में दिखी छवि पर ईशा ने कहा- मीडिया जानती है लोगों को क्या पसंद आएगा और इसलिए वो उन्हें वैसा कंटेंट देती है.
मीडिया अपना काम कर रही है. मैं कभी इसे दिल से नहीं लेती हूं. ये ऐसा है जिसके बारे में हमेशा से जागरुक रही हूं. मुझे पता है अक्सर हमारे बारे में बात होती है.
कुछ बातें हैं जिनके बारे में हम बात कर सकते हैं और कुछ चीजों के बारे में हम बात नहीं करना चाहते हैं. चाहे हमें कितना भी बहलाया फुसलाया जाए, हम उस मुद्दे पर बात नहीं करेंगे.
ईशा का अपने दोनों भाइयों संग अच्छा रिश्ता है. वो बचपन से सनी-बॉबी को राखी बांधती हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करना उन्हें पसंद नहीं है.
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम सभी पहले से साथ हैं. कभी अलग थे ही नहीं. ये तो लोगों की अटकलें थीं. जो हमारे बारे में निगेटिव लिखते थे.
लेजेंडरी एक्ट्रेस ने बताया था कि सनी-बॉबी अक्सर उनके घर आते हैं. सभी साथ हैं. हेमा ने फिल्म गदर 2 देखकर इसकी तारीफ भी की थी.