तलाक की चर्चा के बीच ईशा देओल ने बदला रंग, लिखा- नया साल...

22 Jan 2024

Credit: Instagram

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अकसर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

ईशा देओल का नया रंग

22 जनवरी को ओर जहां पूरा देश राम भक्ति में डूबा दिख रहा है. वहीं दूसरी ओर ईशा ने इंस्टाग्राम पर नई फोटोज शेयर करके लोगों के दिलों में खलबली मचा दी है. 

इंस्टाग्राम पोस्ट में ईशा स्पोर्ट्स लुक में सेल्फी लेती दिख रही हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- नया साल नया रंग.

ईशा की पोस्ट देखकर एक बार फिर उनके तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ ली है. लोग कैप्शन से कयास से लगा रहे हैं कि शायद उनकी लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

इससे पहले भी ईशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो उनकी पहली कोई मेरे दिल से पूछे का था.  वीडियो शेयर करते हुए वो कहती हैं- कभी-कभी खुद को हल्का रखकर दिल से डांस करना चाहिए.

ईशा आजकल जो भी पोस्ट शेयर कर रही हैं उसके साथ काफी हैवी कैप्शन लिख रही हैं, जो उनके फैंस को कुछ ना कुछ सोचने पर मजबूर कर रहा है. हालांकि, देओल परिवार ने अब तक ईशा के तलाक की अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी 2012 में हुई थी. शादी के बाद ईशा ने दो बेटियों को जन्म दिया, जिनका नाम राध्या और मिराया है.