'वो मुझे पकड़कर रखती है', ईशा की इन आदतों से परेशान थे धर्मेंद्र के दामाद! बोले- मेरे अंदर ईगो...

7 FEB 2024

Credit: Esha Deol 

धर्मेंद्र की लाडली बेटी ईशा देओल की शादी टूट गई है. ईशा और उनके पति भरत तख्तानी ने एक दूजे से अलग होने के ऐलान कर दिया है.

पति को पसंद नहीं थीं ईशा की ये आदतें...

शादी के 11 साल बाद ईशा और भरत की शादी टूटने से उनके फैंस को भी झटका लगा है.

श्वेता तिवारी 

लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि ईशा और भरत के बीच कई बातों को लेकर मनमुटाव होते रहते थे.

श्वेता तिवारी 

ईशा के पति भरत ने Filmfare को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अपने रिश्ते को लेकर कई राज खोले थे. उन्होंने कहा था उन्हें बहसबाजी करना पसंद नहीं है, लेकिन ईशा की आदत है बातों को दोहराने की. 

श्वेता तिवारी 

भरत ने ये भी कहा था कि जब भी उन दोनों के बीच कोई भी अनबन होती थी तो वही हमेशा उसे सुलझाने की ओर पहला कदम बढ़ाते थे, क्योंकि उनमें ईगो नहीं है. 

श्वेता तिवारी 

उसी इंटरव्यू में भरत ने ये भी कहा था कि ईशा काफी पजेसिव हैं. भरत ने कहा था- मैं भी पजेसिव हूं, लेकिन ईशा जितना नहीं. 

श्वेता तिवारी 

वो पकड़कर रखती है मुझे. मैं जब पुराने दोस्तों के साथ होता हूं, तब भी मुझे बांधकर रखती है. 

श्वेता तिवारी 

बता दें कि ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी साल 2012 में हुई थी. देओल परिवार में ईशा की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था. कपल की दो बेटियां भी हैं, जिनका नाम राध्या और मिराया है.

श्वेता तिवारी