एक्ट्रेस ईशा देओल फिर से लाइमलाइट में हैं. फिल्म हंटर में ईशा देओल दमदार रोल में दिखेंगी.
सोशल मीडिया पर ईशा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी ऑफ शोल्डर ड्रेस को लेकर थोड़ी अनकंफर्टेबल दिखीं.
ये वीडियो हंटर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का है. वायरल वीडियो में ईशा ब्लैक टाइट ड्रेस में दिखीं.
पैपराजी को पोज देते वक्त ईशा अपनी ऑफ शोल्डर ड्रेस को ऊपर खींच रही थीं. इसके बाद वे आगे बढ़ीं और पैपराजी को पोज दिए.
ईशा को उनकी ड्रेस के लिए लोग ट्रोल कर रहे हैं. शख्स ने लिखा- मीडिया के सामने ही याद आता है ड्रेस सही करनी है?
यूजर ने ईशा को अच्छे कपड़े पहनने की सलाह दी. लोगों का ये भी कहना है ईशा का लुक काफी बदल गया है.
यूजर्स के मुताबिक, ईशा ने लिप वर्क कराया है. शख्स ने पूछा- ये इतना प्लास्टिक क्यों लग रही है? एक्ट्रेस को प्लास्टिक सर्जरी की दुकान भी लोग बता रहे.
दूसरी तरफ, ईशा के किलर लुक पर फैंस मर मिट रहे हैं. दो बच्चों की मां ईशा की फिटनेस को इंस्पायरिंग बताया जा रहा है.
ईशा को किसी ने हॉट लिखा, तो किसी ने एक्ट्रेस की फिजीक की तारीफ की. फैंस ईशा की फिल्म हंटर के इंतजार में हैं.
उम्मीद है फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिले. आपको कैसा लगा ईशा का ये लुक?