फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इसका एक सीन खूब वायरल हुआ, वो था धर्मेंद्र-शबाना आजमी का लिपलॉक.
पिता के लिपलॉक पर बोलीं ईशा?
इस सीन पर सनी देओल और हेमा मालिनी का रिएक्शन पहले ही आ चुका है. अब ईशा ने पिता की पैशनेट ऑनस्क्रीन KISS पर रिएक्ट किया है.
एक इंटरव्यू में ईशा से इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने शरमाते हुए जवाब दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि वो ये सीन देखकर सरप्राइज थीं.
ईशा ने कहा- मुझे इसके बारे में कोई आइडिया नहीं था. ये हमारे लिए एक सरप्राइज था. वो दोनों आपस में बहुत क्यूट लग रहे थे. वो प्रोफेशनल एक्टर्स हैं.
इससे पहले हेमा मालिनी ने पति के किसिंग सीन पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो धर्मेंद्र के लिए खुश हैं. उन्हें लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है.
धर्मेंद्र ही नहीं हेमा मालिनी को भी ऑनस्क्रीन किसिंग से परहेज नहीं है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- क्यों नहीं करेंगे, बिल्कुल करेंगे. अगर ये फिल्म का हिस्सा है और जरूरी है तो वो भी ऐसे सीन कर सकती हैं.
सनी देओल को भी पिता के किसिंग सीन से कोई दिक्कत नहीं थी. उन्होंने इस पर बात करते हुए पिता के काम की तारीफ की थी.
हालांकि कई लोग ऐसे भी थे जिन्हें 87 साल के धर्मेंद्र का ऑनस्क्रीन kiss करना बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने एक्टर को ट्रोल किया था.
हेटर्स को जवाब देते हुए धर्मेंद्र का रिएक्शन सामने आया था. उन्होंने कहा था कि प्यार और रोमांस करने की कोई उम्र नहीं होती है.