Viral Photos: ईशा देओल ने EX हसबैंड संग की गंगा आरती, हनीमून पर पति संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस

29 June 2025

Credit:  @pujyaswamiji

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी हलचल रही. कई सितारों की तस्वीरें खास वजह से चर्चा में रहीं. आइए देखते हैं इस हफ्ते के वायरल फोटोज... PC: @laurengottlieb

देखें वायरल फोटोज

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लाडली बेटी ईशा देओल अपने एक्स हसबैंड भरत तख्तानी संग गंगा आरती करती हुई दिखाई दीं. दोनों ही इस दौरान भक्ति में लीन नजर आए. ईशा और भरत ने साथ में पूजा भी की.  PC: @pujyaswamiji

पॉपुलर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने एक पोस्ट शेयर करके अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया. उन्होंने मिस्ट्री मैन संग फोटो शेयर करके कहा कि वो सिंगल नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने अपने सपनों के राजकुमार का चेहरा रिवील नहीं किया. 

एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने हाल ही में शादी रचाई है. शादी के बाद वो पति संग हनीमून एन्जॉय करती हुई दिखाई दीं.  PC: @laurengottlieb

हनीमून की एक तस्वीर में लॉरेन झरने की नीचे पति संग रोमांस करती हुई नजर आईं. कपल की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया.  PC: @laurengottlieb

गोविंदा की भांजी आरती सिंह बीते दिनों पति संग वेकेशन पर थीं. जहां से उन्होंने बिकिनी में अपनी कुछ खास तस्वीरें शेयर की थीं, जो खूब वायरल हुईं. @artisingh5

एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस संग भी शेयर की थीं.  @sumonachakravarti