6 FEB 2024
Credit: Instagram
धर्मेंद्र-हेमा मालिमी की बड़ी बेटी ईशा देओल की शादी में दरार आ गई है. पति भरत तख्तानी से उनका रिश्ता टूट गया है.
ईटाइम्स के मुताबिक, ईशा ने वजह ना बताते हुए कहा कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है.
लेकिन इस रिश्ते के टूटने का बच्चों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कपल बच्चों की परवरिश साथ मिलकर करेगा.
कपल की शादी को 11 साल हो चुके थे. 2012 में ईशा ने भरत से सिंधि रीति रिवाजों से सात फेरे लिए थे.
बड़ी बात ये कि ईशा ने पति भरत से ही दूसरी बार भी शादी की थी. 2017 में जब वो अपनी पहली बेटी राध्या को जन्म देने वाली थीं.
गोदभराई के मौके पर ईशा और भरत ने इस्कॉन मंदिर में तीन फेरे लिए थे और साथ रहने की कस्में खाई थी.
ईशा भरत से एक इंटर-कॉलेज कंप्टीशन में मिली थीं. इसके बाद दोनों की मुलाकात 10 साल बाद अमेरिका में हुई और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई.
भरत बिजनेसमैन खानदान से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने मुंबई से ही अपनी पढ़ाई की है. वो Zar Jewels Private Limited, Zar Realty Private Limited के मालिक हैं.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक भरत तख्तानी की कुल संपत्ति 20 मिलियन डॉलर यानी 165 करोड़ रुपये के आसपास है.