शादी के 11 साल बाद ईशा से अलग हुए भरत, पर सोशल मीडिया से नहीं डिलीट की फोटो

7 Feb 2024

Credit: Instagram

मंगलवार को ईशा देओल को लेकर एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई. शादी के 11 साल बाद वो हसबैंड भरत तख्तानी से अलग हो गई हैं. 

अलग हुए ईशा-भरत 

ईशा-भरत ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है.

कपल के तलाक की खबर सुनकर इनके चाहने वालों का दिल टूट गया है. हर कोई इसी सोच में है कि आखिर ऐसा क्या हो गया, जो इनका अटूट बंधन टूट गया.

तलाक की असली वजह ईशा और भरत ही बता सकते हैं. पर भरत के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि उनके लिए ईशा से अलग होना बिल्कुल आसान नहीं रहा होगा. 

भरत तख्तानी का फेसबुक अकाउंट खंगालने पर पता चला कि उन्होंने तलाक के बाद भी कवर इमेज में अपनी और ईशा की तस्वीर लगाई हुई है.

दोनों रियल लाइफ में अलग हो चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इनकी मोहब्बत की गवाई अब तक मौजूद है.

फेसबुक कवर इमेज में ईशा, भरत को Kiss करती दिख रही हैं. दोनों के चेहरे पर मुस्कान और प्यार देखकर कहीं से नहीं लग रहा है कि कभी ये ऑफिशियली डाइवोर्स भी ले सकते हैं.

बता दें कि ईशा और भरत 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद एक्ट्रेस ने दो बेटियों के जन्म दिया, जिनका नाम राध्या और मिराया है.