टूटी 11 साल की शादी, 2 बेटियों की अकेले परवरिश कर रहीं ईशा? बोलीं- बाहर नहीं जाती 

8 MAY 2025

Credit: Instagram

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लाडली ईशा देओल शादी के 11 साल बाद पति भरत तख्तानी से अलग हो गईं. कपल आपसी सहमति से बेटियों की परवरिश कर रहा है. 

दो बेटियों की मां हैं ईशा 

मामाराजी से बातचीत में ईशा ने सिंगल मदर होने पर बात की और बताया कि एक्स-हसबैंड भरत आज भी बेटियों की परवरिश में उनकी मदद करते हैं. वो सिंगल पैरेंट नहीं हैं. 

ईशा जब से पूछा गया कि सिंगल मदर होना ज्यादा मुश्किल है या राहत भरा है? तो उन्होंने कहा कि वो नहीं मानतीं कि वो सिंगल मदर हैं. 

ईशा ने कहा- मैं खुद को सिंगल मदर नहीं मानती क्योंकि मैं वैसा बर्ताव नहीं करती और ना ही किसी को मेरे साथ वैसा बर्ताव करने देती हूं. 

जिंदगी में कभी-कभी कुछ चीजों की वजह से रोल बदल जाते हैं. और जब दो लोगों के बीच का रिश्ता पहले जैसा नहीं रह पाता. तब खासकर जब बच्चे हों.

तो दोनों को मिलकर एक नया तरीका निकालना होता है ताकि बच्चों की परवरिश अच्छे से हो सके. उन्होंने आगे कहा कि इसी सोच के साथ मैं और भरत अपने बच्चों के लिए साथ मिलकर जिम्मेदारी निभाते हैं.

ईशा ने मां की फीलिंग्स के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर समय का सही मैनेजमेंट न हो, तो पूरा शेड्यूल बिगड़ जाता है, जिससे मन में गिल्ट होता है और बहुत सी चीजों में गड़बड़ी हो जाती है.

ईशा ने समझाते हुए कहा कि अगर किसी दिन मुझे 10 से 12 घंटे की शूटिंग करनी होती है, तो मैं कोशिश करती हूं कि अपनी बेटियों के साथ कम से कम 4 घंटे पूरा ध्यान देकर बिताऊं.