आलीशान बंगले में रहती हैं ईशा देओल, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की तस्वीरों से सजाया घर, PHOTOS

10 Feb 2024

Credit: Instagram

2012 में ईशा देओल ने धूमधाम से बिजनेसमैन भरत तख्तानी संग शादी रचाई थी. वहीं शादी के बाद 12 साल बाद अब कपल ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया है. 

जब ईशा ने कराया होम टूर 

कुछ महीने पहले ही एक्ट्रेस ने फैंस को अपने अपने लग्जरी बंगले का टूर कराया था, जहां उन्होंने भरत संग सगाई करके जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया था. 

जुहू स्थिति एक्ट्रेस के बंगले का नाम अद्वितीय है, जिसे उन्होंने धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की तस्वीरों से सजाया हुआ है. 

ईशा ने घर में एक डांस हॉल बनवाया है, जो काफी लैविश और कलरफुल है. घर का सबसे पहला रूल यही है कि डांस हॉल में एंट्री लेने से पहले आपको अपने शूज उतारने होंगे.

लैविश हाउस में डेकोरेशन के लिए कुछ यूनिक आइटम्स रखे हुए हैं, जो धर्मेंद्र समय-समय पर अपनी लाडली बिटियी को तोहफे में देते रहते हैं.

ईशा के घर में कस्टमाइज्ड कुशन से लेकर खूबसूरत आर्ट पीस आपका ध्यान खींचती हैं.  

होम टूर कराते हुए ईशा ने बताया कि घर में उनका डांस हॉल उनके लिए मंदिर जैसा है. उन्होंने डांस हॉल में ही भरत संग सगाई की थी.

बंगले के अंदर ही एक्ट्रेस ने अपना ऑफिस भी बनाया हुआ है. ऑफिस के अंदर उन्होंने लकड़ी का प्यारा का बुक शेल्फ बनवाया है. रूम में एक्ट्रेस के ढेर सारे अवॉर्ड्स की झलक भी दिखती है. 

घर के बाहर एक वैनिटी रूम है, जहां उन्होंने लोगों के बैठने के लिए भी स्पेस दिया हुआ है. 

ईशा अपने इस घर को हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के साथ शेयर करती हैं. एक्ट्रेस का घर इतना रॉयल है कि यहां एक बार जो भी एंट्री लेता है, शायद ही उसका बाहर आने का मन करता होगा.