7 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/यूट्यूब
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल ने पति भरत तख्तानी से अलग होने का ऐलान कर दिया है. कपल का कहना है कि वो आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं.
ईशा और भरत की तलाक की खबरें काफी वक्त से आ रही थीं. अब इसकी पुष्टि होने पर एक्ट्रेस के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
ईशा देओल ही नहीं बल्कि उनकी छोटी बहन अहाना देओल की शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर छा गया है. इस वीडियो में धर्मेंद्र बेटी को लेकर इमोशनल होते दिख रहे हैं.
वीडियो में बेटी अहाना और दामाद वैभव वोहरा के साथ खड़े धर्मेंद्र कह रहे हैं- कहते हैं कन्यादान सबसे बड़ा दान होता है. लेकिन इस दान के बदले हमें बहुत कुछ मिला है.
अहाना और वैभव की शादी की वीडियो में देओल परिवार को मस्ती करते देखा जा सकता है. सभी संगीत पर जमकर नाचे थे तो वहीं वरमाला और फेरों के वक्त दुल्हन हंसते हुए नजर आईं.
इस वीडियो में बेटी अहाना के फेरों के वक्त धर्मेंद्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी को इमोशनल होते भी देखा जा सकता है. दोनों की आंखों में आंसू हैं, जिन्हें वो रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
इस शादी में बड़ी बहन ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी खुशी मनाते और इमोशनल होते दिखे थे. ईशा मेहंदी और संगीत सेरेमनी में भी एन्जॉय भी करती दिखी थीं.
बेटी ईशा देओल की शादी के दौरान भी धर्मेंद्र इमोशनल हो गए थे. उनके कई फोटो और वीडियो सामने आए थे, जिनमें वो रो रहे थे.