तलाक की खबरों के बीच ईशा देओल का पोस्ट, लिखा- कभी कभी...

18 Jan 2023

Credit: Instagram

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं.

ईशा ने शेयर किया पोस्ट 

पिछले कुछ दिनों से ईशा की मैरिड लाइफ को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ईशा और उनके पति भरत तख्तानी के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. 

 ईशा और भरत को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे स्ट्रॉन्ग कपल के रूप में देखा जाता था. दोनों को अकसर साथ स्पॉट किया जाता है. पर पिछले कुछ दिनों से इनके अलग होने की खबरें आ रही हैं. 

 तलाक की खबरों के बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है.

वीडियो उनकी पहली कोई मेरे दिल से पूछे का है, जिसमें वो अपने को-एक्टर आफताब शिवदासानी के साथ डांस करती दिख रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए वो कहती हैं- कभी-कभी खुद को हल्का रखकर दिल से डांस करना चाहिए.

'पिछले गुरुवार को मेरी पहली फिल्म ने 23 साल पूरे कर लिए हैं. तब मैं पोस्ट करना भूल गई. इसलिए अब कर रही हूं.' ईशा का कैप्शन पढ़कर उनके फैंस थोड़ी टेंशन में आ गए हैं. 

फैंस कमेंट में पूछ रहे हैं कि ऐसा कैप्शन क्यों. सब ठीक है ना. एक फैन ने लिखा कि आप बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं प्लीज खुश रहिए. ऐसे डांस करते रहिए. वहीं कई लोग कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी बनाकर उन पर प्यार लुटा रहे हैं. 

ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी 2012 में हुई थी. शादी के बाद ईशा ने दो बेटियों को जन्म दिया, जिनका नाम राध्या और मिराया है. हालांकि, तलाक की खबरों पर अब तक देओल परिवार में से किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया है.