दामाद भरत को हेमा ने माना बेटा, कहा था- बेट‍ियां व‍िदा हुईं लेकिन 2 बेटे मिल गए...

7 Feb 2024

Credit: Esha Deol

ईशा देओल और भरत तख्तानी का तलाक हो गया है. शादी के 11 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से अपने रास्ते जुदा कर लिए हैं. 

जब शो में रो पड़ीं हेमा मालिनी

बेटी ईशा के तलाक की खबरों के बीच हेमा मालिनी का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस दामाद भरत को अपना बेटा कहते हुए नजर आ रही हैं. 

दरअसल, हेमा मालिनी जब सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में गेस्ट बनकर पहुंची थीं. तब बेटी ईशा ने मां के लिए एक वीडियो मैसेज भेजा था. 

वीडियो मैसेज में ईशा ने अपनी मां हेमा मालिनी के स्ट्रगल और मुश्किल जर्नी के बारे में बताया. ईशा ने कहा था-मम्मा की जर्नी जो मैंने देखी है, मुझे नहीं लगता किसी और ने इतने करीब से देखी होगी. 

जब मेरी शादी हो रही थी. मुझे घर छोड़कर जाना पड़ा था. वो मेरे लिए काफी मुश्किल वक्त था. लेकिन विदाई के समय मम्मा एकदम स्ट्रॉन्ग थीं.

जब मैं ससुराल गई तब मम्मी का फोन आया और उस वक्त वो जोर से रो रही थीं. ईशा ने आगे कहा- मम्मी मैं आपसे यही कहना चाहती हूं कि मैं आपको पूजती हूं, आपकी इज्जत करती हूं और बहुत ज्यादा प्यार करती हूं. 

लाडली बेटी का प्यार देखकर हेमा मालिनी रो पड़ी थीं. वो चाहकर भी अपने आंसू नहीं रोक पाई थीं. हेमा को रोता देखकर शो की जज नेहा भी इमोशनल होती दिखी थीं. 

फिर रोते हुए हेमा मालिनी ने कहा था- ईशा और अहाना मेरी बहुत प्यारी बेटियां हैं. ईशा हमेशा मेरे साथ रही है.

शादी के बाद भी ऐसा लगता है कि वो घर में बेटे लेकर  आ गई है. ऐसा लगता है कि मेरे घर में दो लड़के आ गए हैं. मेरी बेटियों के लिए मेरे दोनों दामाद काफी शानदार हैं. 

हेमा ने शो में पति धर्मेंद्र का भी शुक्रिया अदा किया. हेमा ने कहा कि ये सब धर्मेंद्र जी की वजह से मुमकिन हो पाया है. हालांकि, बेटी ईशा के तलाक पर हेमा मालिनी या धर्मेंद्र का अब तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.