पति से अलग हुईं ईशा, बेटी की विदाई पर फूट-फूट कर रोए थे धर्मेंद्र, वायरल हुआ वीडियो

6 FEB 2024

Credit: Instagram

ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक की अफवाह जोरो पर थी. कपल ने अब इसे कन्फर्म कर दिया है. दोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं.

बेटी की विदाई पर भावुक धर्मेंद्र

इस बीच बेटी की शादी पर इमोशनल हुए धर्मेंद्र का ये पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वो ईशा के गले लग खूब रोए थे. 

बेटी ईशा की शादी में धर्मेंद्र का अपने आंसुओं पर कंट्रोल नहीं था. वो विदाई के वक्त फूट-फूटकर रो पड़े थे.

सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें ईशा अपने पिता के गले लगकर खूब रो रही हैं.

धर्मेंद्र के भी आंसू नहीं थम रहे हैं. वो बेटी के गले लगकर फूट-फूटकर रोते दिखे. आसपास मौजूद लोग भी पिता-बेटी का ये बॉन्ड देख रोने लगे.

नई नवेली दुल्हन ईशा रेड साड़ी में खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं व्हाइट शर्ट में धर्मेंद्र बेहद हैंडसम लगे.

धर्मेंद्र और ईशा का ये बॉन्ड फैंस की आंखें नम कर रहा है. एक्टर अपने बेटों के ही नहीं बेटियों के भी करीब हैं.

धर्मेंद्र की पहली शादी से 4 और दूसरी शादी से 2 बच्चे हैं. सभी बच्चों के धर्मेंद्र फेवरेट हैं. उनके लिए वो आइडल फादर हैं.

ईशा की शादी 2012 में भरत तख्तानी से हुई थी. कपल के दो बच्चे हैं. सौतेले भाई सनी-बॉबी उनकी शादी में शामिल नहीं हुए थे.