7 FEB 2024
Credit: Celebs Insta
एंटरटेनमेंट की दुनिया में रिश्ते जितनी तेजी से बनते हैं उतनी ही जल्दी टूटकर बिखर भी जाते हैं.
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने बड़े ही अरमानों के साथ शादी रचाई, लेकिन फिर कुछ सालों बाद ही उनका रिश्ता टूट गया.
इन दिनों देओल परिवार की लाडली बेटी ईशा देओल भी अपनी तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. ईशा ने पति भरत तख्तानी संग शादी के 11 साल बाद तलाक का ऐलान कर दिया है.
ईशा और भरत की शादी काफी धूमधाम से हुई थी. हेमा और धर्मेंद्र ने अपनी बेटी को शाही अंदाज में विदा किया था. बेटी की विदाई में दोनों काफी इमोशनल भी हुए थे. लेकिन अब 11 साल बाद ईशा- भरत का रिश्ता खत्म हो गया है.
ईशा देओल से पहले भी सिनेमा की दुनिया के कई सितारे तलाक का दर्द झेल चुके हैं. मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान भी उन्हीं में से एक हैं.
मलाइका और अरबाज ने साल 1998 में लव मैरिज की थी. शादी से दोनों का एक बेटा भी है अरहान. लेकिन फिर उनके रिश्ते में दरार आ गई और शादी के 19 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.
शोएब मलिक की तीसरी शादी के बाद सानिया मिर्जा ने भी क्रिकेटर संग अपने तलाक का ऑफिशियली ऐलान कर दिया था. पति से अलग होकर सानिया बेटे और अपने परिवार संग जिंदगी गुजार रही हैं.
करिश्मा कपूर ने साल 2003 में करोड़पति बिजनेसमैन संजय कपूर संग रॉयल वेडिंग की थी. लेकिन फिर साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था. तलाक के बाद दोनों बच्चे भी करिश्मा संग रहते हैं.
अमृता सिंह और सैफ अली खान एक समय पर बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल थे. दोनों ने लव मैरिज की. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद उनके प्यार की चमक फीकी पड़ गई और फिर 13 साल बाद दोनों का रिश्ता तलाक पर खत्म हुआ.
आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी. इस शादी से उनके दो बच्चे भी हैं. लेकिन उनकी ये शादी सिर्फ 16 साल टिकी और फिर दोनों अलग हो गए.
आमिर ने फिर किरण राव संग दूसरी शादी की. इस शादी से भी उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम आजाद है. लेकिन अफसोस कुछ सालों बाद उनकी दूसरी शादी का भी 'द एंड' हो गया.
सलमान और अरबाज खान के भाई सोहेल खान का बसा-बसाया घर भी टूट चुका है. सोहेल ने साल 1998 में सीमा सजदेह से शादी की थी. फिर 24 साल बाद 2022 में दोनों ने एक दूसरे से अलग होकर सभी को हैरान कर दिया था.
साउथ सेंसेशन सामंथा रुथ प्रभु भी पति नागा चेतन्या से अलग हो चुकी हैं. सामंथा ने 2017 में एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
टीवी की अंगूरी भाभी शुभांगी अत्रे भी तलाक का दर्द झेल चुकी हैं. बीते साल शुभांगी का पति संग रिश्ता टूट गया. 19 साल बाद पति से अलग होना एक्ट्रेस के लिए भी आसान नहीं था.