2 बेट‍ियों की मां हैं ईशा देओल, तलाक के बाद कौन रखेगा ख्याल? एक्ट्रेस ने बताया

7 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल और भरत तख्तानी ने अपने तलाक का ऐलान कर दिया है. कपल के अलग होने के चर्चे काफी वक्त से हो रहे थे. ऐसे में उन्होंने अफवाहों पर मुहर लगा दी है.

ईशा देओल का हुआ तलाक!

ईशा और भरत ने साल 2012 में शादी की थी. धूमधाम से हुई इस शादी के चर्चे खूब हुए थे. कपल की दो बेटियां हैं, जिनका नाम राध्या (7) और मिराया (5) है.

अलग होने का ऐलान करते हुए ईशा देओल और भरत ने बताया है कि उनकी दोनों बेटियों का ख्याल कौन रखेगा. कपल का कहना है कि उनकी बेटियां हमेशा उनकी प्राथमिकता रहेंगी.

कपल ने जॉइंट स्टेटमेंट में कहा, 'हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है. हमारे इस फैसले में हमने अपने दोनों बच्चों के भले के बारे में सोचा है.'

उन्होंने आगे कहा, 'वो दोनों हमारे लिए हमेशा प्राथमिकता रहेंगे. हम सभी से हमारी प्राइवसी का ध्यान रखने की दरख्वास्त करते हैं.'

ईशा देओल की बेटियां राध्या और मिराया लाइमलाइट से दूर रहती हैं. शादी के 5 साल बाद एक्ट्रेस ने बेटी राध्या को 2017 में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में जन्म दिया था. इसके बाद 2019 में बेटी मिराया का जन्म हुआ.

ईशा देओल बड़ी कृष्ण भक्ति हैं, इसी के चलते उन्होंने अपनी बेटियों का नाम राध्या और मिराया रखा है. अपनी 2020 में पब्लिश हुई किताब 'अम्मा मिया' में खुलासा किया था कि छोटी बेटी के जन्म के बाद भरत खुद को अकेला महसूस करने लगे थे.

ईशा ने लिखा था कि भरत परेशान और गुस्सा रहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि एक्ट्रेस उन्हें टाइम नहीं देतीं. इस बात को नोटिस करने के बाद ईशा ने अपने रिश्ते पर काम किया था.