हेमा मालिनी के लिए काम मांग रही बेटी ईशा, लेकिन ड्रीम गर्ल की है एक शर्त

15 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में फिल्मों में कमबैक करने की इच्छा जताई थी. उनकी पिछली फिल्म शिमला मिर्ची 2020 में आई थी. 

फिल्मों में काम करना चाहती हैं हेमा

हेमा के लिए अब उनकी बेटी ईशा देओल ने काम मांगा है. उन्होंने बताया कि उनकी मां कमबैक करना चाहती हैं. वो अच्छी स्क्रिप्ट और रोल्स ढूंढ रही हैं.

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि वो अपनी मां को काफी समय से फिल्मों में कमबैक करने के लिए पुश कर रही हैं.

एक्ट्रेस ने कहा- मैं हमेशा से उन्हें फिल्में करने को कहती हूं. वैसे वो भी कमबैक करना चाहती हैं. वो अच्छे रोल और स्क्रिप्ट की तलाश में हैं.

वो उन लोगों में से हैं जो कुछ अच्छा प्रोजेक्ट होने पर ही काम करने को राजी होंगी और कैमरे पर आएंगी. अगर किसी के पास मेरी मां के लिए कुछ अच्छा है, तो वो उन्हें (हेमा मालिनी) जरूर कॉल करें.

बीते दिनों न्यूज एजेंसी से बातचीत में हेमा ने कमबैक की इच्छा जताई थी. हालांकि उन्होंने मेकर्स के सामने शर्त भी रखी थी.

हेमा ने कहा था- अगर मुझे अच्छे रोल मिलते हैं, तो क्यों नहीं? मैं जरूर करूंगी. मैं चाहती हूं कि प्रोड्यूसर्स आगे आएं और मुझे साइन करें.

हेमा किसिंग सीन्स के लिए भी ओपन हैं. उनके पति धर्मेंद्र ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में लिपलॉक किया था. हेमा ने कहा था वो भी किसिंग सीन्स करने को तैयार हैं.

एक्ट्रेस ने कहा था- किसिंग सीन क्यों नहीं करेंगे, बिल्कुल करेंगे. अगर ये मूवी की जरूरत है और उसे अच्छा बनाता है तो मैं ये कर सकती हूं.

देखते हैं हेमा मालिनी की अच्छे प्रोजेक्ट की ये तलाश कब खत्म होती है. फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने को बेताब हैं.