कैसे दुबई की बारिश हो गई खतरनाक, कुछ नहीं दिख रहा था, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

19 April 2024

Credit: Instagram

दुबई में भारी बारिश से आम जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. पानी में डूबे दुबई के दिल दहलाने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं.

दुबई में बाढ़ से तबाही

अब कसौटी जिंदगी की 2 फेम एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने दुबई में आए जल प्रलय का वीडियो शेयर किया है. इंडिया छोड़ वो दुबई में रहती हैं.

एरिका ने उन लोगों का आभार जताया जो उनकी चिंता कर रहे थे. उन्होंने बताया शुरुआत में जब बादल गरजे, बारिश हुई तो फन लगा था.

लेकिन किसे पता था ये फन एडवेंचर में बदल जाएगा. वो लिखती हैं- ये नेचुरल बारिश थी, इसने पूरे यूएई को नुकसान पहुंचाया है.

16 अप्रैल को लगभग 12.45 बजे हल्की हवा के साथ ये शुरू हुआ. फिर बादल गरजे और बारिश हुई. बढ़ते घंटों के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी.

हालांकि इसने मुझे एक्साइट भी किया क्योंकि मुझे बारिश पसंद है. पर ये शुरूआत थी. कुछ घंटों बाद पूरा शहर अंधेरे में डूब गया. दिन रात जैसी लगने लगा.

तेज तूफान आया, चीजे यहां से वहां उड़ने लगी जैसे कोई खिलौना हो. बालकनी में रखा फर्नीचर और दूसरी चीजें इधर उधर उड़ने लगीं.

अचानक से विजिबिलिटी जीरो हो गई. शाम होते ही डर लगने लगा. घर के अंदर आए पानी को साफ करने की काफी कोशिश की.

शुक्र है हम सभी सेफ हैं. दुबई और यूएई इस घटना से रिकवर हो रहे हैं. हमें उनको भी याद करना चाहिए जिन्होंने बाढ़ की वजह से अपनी जान गंवाई.