एरिका फर्नांडीज टेलिविजन इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं.
एरिका ने फिल्मों के अनुभव के बारे में बॉलीवुड बबल से बात की.
एरिका के मुताबिक, दुबली होने की वजह से उन्हें बॉडी शेमिंग झेलनी पड़ी.
एरिका ने बताया कि फिल्म मेकर्स उस वक्त हृष्ट-पुष्ट काया वाली एक्ट्रेस चाहते थे.
एरिका के मुताबिक, फिल्ममेकर्स के कहने पर उन्हें ढेर सारे पैड्स पहनने पड़ते थे.
एरिका ने अपने अनुभव याद करते हुए कहा कि उन्हें बहुत बुरा महसूस होता था.
उन्होंने कहा, 'वे हर जगह पैडिंग्स यूज करते थे, यह अपमानजनक महसूस होता था.'
हालांकि, एरिका का मानना है कि अब इंडस्ट्री काफी बदल चुकी है जो एक अच्छी बात है.
एरिका 'कसौटी जिंदगी की' के नए सीजन में प्रेरणा का किरदार निभा चुकी हैं.