एक्ट्रेस ने खोली बॉलीवुड की पोल, सीक्रेट ग्रुप का किया खुलासा, बोलीं- दलदल में फंसोगे...

11 MARCH

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने कई हिट शोज दिए हैं. इनमें 'कुछ रंग प्यार के', 'कसौटी जिंदगी की' जैसे सीरियल शामिल हैं.

एरिका का खुलासा

एक्ट्रेस का मानना है वो अपने करियर में काफी आगे जा सकती थीं, लेकिन उन्होंने शॉर्ट कट का वो रास्ता नहीं चुना. समझौता नहीं किया.

शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में एरिका ने बॉलीवुड में होने वाले कास्टिंग काउच की पोल खोली. एक खास व्हाट्स एप ग्रुप का जिक्र किया.

उन्होंने कहा- अगर मैं चाहती तो आज उस लेवल तक पहुंच सकती थी. लेकिन मुझे ये रास्ता सही नहीं लगा था. इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है.

''इंडस्ट्री में काफी गिव एंड टेक होता है. टीवी इंडस्ट्री में मुझे इतना नहीं पता लेकिन बॉलीवुड को लेकर मैंने कई कहानियां सुनी हैं.''

''व्हाट्स एप पर गुप्स हैं, जहां वो लोगों के बारे में डिस्कस करते हैं. जिनको उन्होंने ट्राई किया होता है उनके बारे में बात होती है.''

''ऐसी बातें सुनकर आप डर जाते हो. सक्सेस पाने के अलग तरीके होते हैं. हमेशा लाइफ में ऑप्शन होता है. ये नहीं होता कि मजबूरी में करना पड़ा.''

''करो और निकल जाओ. अब अगर वहीं रह जाओ तो फंसोगे ही, वो एक दलदल है, जहां एक बार गए तो फंस गए समझो.''

एरिका का मानना है आजकल के यंग एक्टर्स फेम पाने के लिए कुछ भी करना चाहते हैं. कोई भी हद पार करने के लिए तैयार रहते हैं.