TV शोज से परेशान, फिल्मों में नहीं मिला काम, इंडस्ट्री से दूर कैसे गुजारा कर रही एक्ट्रेस?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

5 मई 2023

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, कसौटी जिंदगी की जैसे सुपरहिट शोज की हीरोइन एरिका फर्नांडिस टीवी का बड़ा नाम हैं. अपनी ब्यूटी और टैलेंट के लिए वे फेमस हैं.

एरिका ने लिया शोज से ब्रेक

लेकिन एरिका ने टीवी इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है. वे एक जैसे रोल करके थक गई हैं. कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं.

स्मॉल स्क्रीन पर एरिका कब लौटेंगी अभी पता नहीं. वे दुबई शिफ्ट हो गई हैं. फैंस जानना चाहते हैं शोबिज से ब्रेक लेकर एरिका क्या कर रही हैं?

एरिका अब एंटरप्रेन्योर बन गई हैं. उनका खुद का प्रोड्क्शन हाउस  और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है, जिसका नाम Celeste मीडिया फिल्म प्रोड्क्शन है.

हाल ही में उनकी शॉर्ट फिल्म द हॉन्टिंग रिलीज हुई है. इसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई है.

एरिका इंस्टा पोस्ट, ब्रांड प्रमोशन और यूट्यूब चैनल से पैसा कमाती हैं. वे फैशन और ब्यूटी व्लॉग्स बनाती हैं.

एरिका मॉडलिंग और एक्टिंग के साथ-साथ फैशन व्लॉग्स पहले से किया करती थीं. उनके यूट्यूब पर 1.47M और इंस्टा पर 4.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

एरिका ने टीवी शोज के अलावा हिंदी और साउथ मूवीज में भी काम किया है. वे कई म्यूजिक वीडियोज में दिखी हैं.

वैसे एरिका को स्क्रीन पर देखने का इंतजार करने वालों को निराश होने की जरूरत नहीं. वे अच्छे प्रोजेक्ट मिलने पर टीवी पर वापसी करेंगी.