इमरान हाशमी सलमान खान की टाइगर 3 फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. खबरें हैं कि वो सलमान संग टाइगर 3 में दिखने वाले हैं.
इमरान हाशमी कुछ समय पहले सेल्फी फिल्म में नजर आए थे, जिसमें अक्षय कुमार संग उन्होंने स्क्रीन शेयर की थी.
इमरान हाशमी के फिल्मी ग्राफ पर नजर डालेंगे तो देखेंगे कि पिछले कुछ समय से वो काफी अलग तरह के रोल कर रहे हैं.
एक समय पर एक्टर अपने बोल्ड किसिंग और इंटीमेट सीन्स के लिए ही जाने जाते थे. वो कई फिल्मों में एक्ट्रेस संग इंटीमेट होते दिखे.
लेकिन एक बार इंटीमेट सीन्स की वजह से उनकी पत्नी काफी गुस्सा हो गई थीं. एक्टर की पत्नी ने उन्हें थिएटर में ही जख्मी कर दिया था.
इमरान हाशमी ने एक बार करण जौहर के शो कॉफी विद करण में कुबूला था कि जब उन्होंने पत्नी संग थिएटर में अपनी फिल्म मर्डर देखी थी, तो वो गुस्सा हो गई थीं.
Pic Credit: Getty Imagesएक्टर ने कहा था- हम लोग पहली सीट पर बैठे थे. फिल्म देखते हुए मेरी पत्नी अपने नाखून मेरे हाथों में चुभा रही थी.
परवीन ने मर्डर फिल्म देखते हुए कहा- तुमने ये क्या किया है. मुझे इसके बारे में पहले क्यों नहीं बताया.
फिल्म खत्म होने तक एक्टर के हाथों पर निशान पड़ चुके थे. एक्टर बोले- मैं जख्मी था, मेरे खून निकल रहा था.
इमरान हाशमी ने कहा कि उनकी पत्नी ने अभी तक इसे एक्सेप्ट नहीं किया है. हालांकि, दोनों के बीच अब सब ठीक है.