7 MARCH 2024
Credit: Instagram
इमरान हाशमी को सीरियल किसर का टैग सालों पहले मिला था. लेकिन क्या आप जानते हैं वो सीरियल डाइटर भी हैं.
एक्टर को अपनी फिटनेस का इतना ध्यान है कि वो पिछले 2 सालों से हर दिन एक जैसा खाना खा रहे हैं.
उनकी आदत से पत्नी इस कदर परेशान हो चुकी हैं कि इमरान को बोरिंग फूड रुटीन की वजह से छोड़ने की धमकी देती हैं.
सोशल मीडिया स्टार janice sequeira संग बातचीत में इमरान ने बताया वो 13 साल से किनोवा (quinoa) खा रहे थे. अब उन्होंने इसका बेटर अल्टरनेटिव ढूंढ लिया है.
वो रोज चिकन कीमा खाते हैं. क्योंकि ये उबला हुआ होता है और आसानी से डाइजेस्ट हो जाता है. सलाद और शकरकंद डाइट में वो लेते हैं.
उनकी इस बोरिंग मील को फैमिली नहीं खाती है. एक्टर ने कहा पत्नी उनकी डाइट को लेकर नाराज रहती हैं.
इमरान ने खुद अपने खाने को बोरिंग का टैग दिया. लेकिन वो फिटनेस को मैंटेन रखने के लिए ऐसा खाना खाते हैं. साथ में रोजाना वर्कआउट भी करते हैं.
एक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी कभी कभी मजाक में उन्हें छोड़ने की बात कहती हैं. उन्हें धमकी देती हैं हालांकि अभी तक उन्होंने एक्टर को नहीं छोड़ा है.
इमरान वर्कफ्रंट पर कई प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं. 8 मार्च को उनकी वेब सीरीज शोटाइम रिलीज हो रही है. इसे करण जौहर के बैनर तले बनाया गया है.