17 Apr 2025
Credit: Emraan Hashmi
एक्टर इमरान हाशमी आजकल अपनी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' के प्रमोशन्स में बिजी चल रहे हैं. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बॉलीवुड की असलियत के बारे में बताया.
इमरान का कहना रहा कि फिल्म इंडस्ट्री में काफी निगेटिविटी भरी है. दिखावे के लिए सब एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं, पर अंदर से कोई किसी को आगे बढ़ते देख खुश नहीं.
इमरान ने कहा- मुझे नहीं पता कि कौन ये सब करता है, क्यों करता है. कौन किस तरह किसी को मैनिपुलेट करता है. पर हां, इंडस्ट्री में लोग एक नहीं हैं.
"लोगों की सोच बहुत बेकार है. आपको उन लोगों की बातें सुनकर समझ आ जाएगा. कोई किसी की सक्सेस से खुश नहीं है. हर कोई अंदर से जलन की भावना रखता है."
"अगर किसी की फिल्म सक्सेसफुल हो जाएगी तो कहेंगे कि उसने नंबर्स को मैनिपुलेट किया है. आजकल क्रेडिबिलिटी की दिक्कत हो चुकी है."
"कोई भी किसी की सक्सेस से असली तौर पर खुश नहीं है. मुझे नहीं पता क्यों. आप दूसरों की सक्सेस पर क्यों इतना ध्यान दे रहे हो, खुद के काम पर ध्यान दो."