'Serial Kisser' का मिला टैग, परेशान हुआ एक्टर, बोला- बिना वजह चीजें डाली जाती हैं

11 Apr 2025

Credit: Emraan Hashmi

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को इंडस्ट्री में आए कई साल बीत चुके हैं. कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी ये दे चुके हैं. ओटीटी पर भी डेब्यू कर चुके हैं.

इमरान का फूटा गुस्सा

पर एक चीज है जो शुरुआत से ही इमरान के साथ रही है, वो है 'सीरियल किसर' का टैग. ये टैग उन्हें इसलिए मिला, क्योंकि को-एक्ट्रेस संग इमरान ने फिल्मों में काफी किसिंग सीन्स दिए हैं.

इतने कि आजतक कोई एक्टर नहीं दे पाया है. हालांकि, इमरान फैन्स द्वारा दिए इस टैग को लेकर नाराज हैं. एक पॉडकास्ट में इमरान ने इस बात को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

इमरान ने कहा- साल 2003 से 2012 तक, इस छवी को इस तरह निचोड़ा गया था कि वो एक लेबल बन गया था. मार्केटिंग के लिए वो इस्तेमाल किया जाता था.

"हर फिल्म में बिना वजह चीजें डाली जाती थीं. और मीडिया में भी जब आता था एक टैगलाइन, तो मेरे नाम से पहले वो टैग आता था- सीरियल किसर."

"मैंने कुछ अलग फिल्में भी करनी शुरू कीं. पर लोगों ने कहा कि अच्छा इसमें तो ये नहीं था. मैं एक्टर हूं, मेरा काम तरह-तरह के रोल्स अदा करना है, पर लोग मुझे लेकर एक छवी बना चुके थे."

"मैं सीरियल किसर के टैग से काफी चिड़चिड़ा हो चुका था. पर फिर समय के साथ खुद को समझाया, अब इस टैग से फर्क नहीं पड़ता."