बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी गुरुवार को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं.
बॉलीवुड में इमरान अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं.
इमरान अपने लुक और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से चर्चा में रहते हैं.
यहां हम आपको बता रहे हैं कि उन्हें अचानक से सीरियल किसर क्यों कहा जाने लगा.
इमरान हाशमी को 'राज' ,मर्डर', 'आशिक बनाया आपने', 'जन्नत', 'अक्सर. जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
इमरान की हर फिल्म में एक से दो किसिंग सीन्स मौजूद होते ही हैं.
शुरुआती दिनों में सीरियल किसर वाली इमेज बनाने के बाद अब इमरान हाशमी कहना है कि वह अपनी हर हिरोइन को किस कर-करके थक गए हैं.
‘सीरियल किसर’ बनने पर एक्टर ने बताया था उन्होंने कभी अपनी मर्जी से ऐसा कभी नहीं चाहा.
समय के साथ वह अब मच्योर चुके हैं. पहले वह फिल्मों को यूं ही कर लिया करते थे, लेकिन अब वह कहानी देखकर डिसाइड करते हैं.