24 March, 2022

इस तरह 'सीरियल किसर' बने इमरान हाशमी

बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी गुरुवार को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Pic credit: aajtak.in

बॉलीवुड में इमरान अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. 

Pic credit: aajtak.in

इमरान अपने लुक और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से चर्चा में रहते हैं.

Pic credit: aajtak.in

यहां हम आपको बता रहे हैं कि उन्हें अचानक से सीरियल किसर क्यों कहा जाने लगा.

Pic credit: aajtak.in

इमरान हाशमी को 'राज' ,मर्डर', 'आशिक बनाया आपने', 'जन्नत', 'अक्सर. जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Pic credit: aajtak.in

 इमरान की हर फिल्म में एक से दो किसिंग सीन्स मौजूद होते ही हैं.

Pic credit: aajtak.in

शुरुआती दिनों में सीरियल किसर वाली इमेज बनाने के बाद अब इमरान हाशमी कहना है कि वह अपनी हर हिरोइन को किस कर-करके थक गए हैं.

Pic credit: aajtak.in

‘सीरियल किसर’ बनने पर एक्टर ने बताया था उन्होंने कभी अपनी मर्जी से ऐसा कभी नहीं चाहा. 

Pic credit: aajtak.in

समय के साथ वह अब मच्योर चुके हैं. पहले वह फिल्मों को यूं ही कर लिया करते थे, लेकिन अब वह कहानी देखकर डिसाइड करते हैं.

Pic credit: aajtak.in
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More