15 Feb 2024
Credit: Bharti Singh
कॉमेडियन भारती सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ऐसी कलाकार हैं, जो किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं. भारती को भी फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है.
लेकिन कई बार उन्हें बड़े हुए वजन की वजह से ट्रोल किया गया. मोटी होकर एक पतले लड़के से शादी करने पर भी भारती सिंह को कई बातें सुननी पड़ीं.
सोशल मीडिया पर भारती के एक इंटरव्यू का क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपना दर्द बयां करती दिखीं.
भारती कहती हैं- मैंने अपनी सेहत से खिलाफ लड़के से शादी की. मैं एक मोटी लड़की थी और वो पतला लड़का था. वो मेरे से 3 साल छोटा भी है.
हर चीज में हम दोनों का बैलेंस हिला ही हुआ था. लेकिन मुझे पता था कि जिंदगी मुझे ही गुजारनी है. घरवालों को भी प्रॉब्लम हुई, लेकिन मैंने उन्हें भी समझाया.
मैंने घरवालों से कहा- आप मेरी उम्र के लड़के से शादी कर दोगे या मेरे जैसी सेहत वाले से करोगे तो क्या पता मेरा 6 महीने में ही डिवोर्स हो जाए.
हमें पता है कि हम जिंदगीभर एक साथ रह सकते हैं. हमें रोज एक दूसरे से प्यार होता है. मैं चाहें शाहरुख खान की पप्पियां ले लूं, लेकिन हर्ष को पता है कि मेरी बीवी काम कर रही है, वो प्यार सिर्फ मुझे ही करती है.
अपनी और हर्ष की लव स्टोरी बताते हुए भारती काफी इमोशनल हो गईं. फैंस भारती पर प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि भारती और हर्ष ने साल 2017 में शादी रचाई थी. शादी के 7 साल बाद भी दोनों के बीच का प्यार और रिश्ता अटूट है. कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम गोला उर्फ लक्ष्य है.