जब मुश्किल दिनों को याद कर रो पड़े आमिर, पिता के पास नहीं थे पैसे, बोले- अब्बू जान को...

7 April 2024

Credit: Social Media

आमिर खान हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर्स में शुमार हैं. एक शानदार एक्टर होने के साथ आमिर एक बेहतरीन प्रोड्यूसर भी हैं.

इमोशनल हुए आमिर

लेकिन आमिर एक समय पर काफी मुश्किलों का सामना कर चुके हैं. उनके पिता ने अपनी जिंदगी में काफी तंगी झेली  थी. 

श्वेता तिवारी 

अब आमिर का एक पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पिता ताहिर की फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स को याद करके इमोशनल हो गए. 

श्वेता तिवारी 

Humans of Bombay संग बातचीत में आमिर ने कहा था- मेरे पिता एक एवरेज से ऊपर के प्रोड्यूसर थे. उनकी फिल्में काफी चली भी हैं, लेकिन उन्हें बिजनेस करना बिल्कुल नहीं आता था. 

श्वेता तिवारी 

सबसे ज्यादा तकलीफ हमें अब्बू जान को देखकर होती थी. ये कहते हुए आमिर इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.

श्वेता तिवारी 

आमिर ने नम आंखों से आगे कहा था- अब्बू को बिजनेस की इतनी समझ नहीं थी. वो बहुत सीधे इंसान थे. शायद उन्हें लोन नहीं लेना चाहिए था.

श्वेता तिवारी 

जब उनकी फिल्में चलती थीं तो उस वक्त ब्लैक मार्केट होती थी, इसलिए कई बार प्रोड्यूसर के पास पैसा आता ही नहीं था. कई बार प्रोड्यूसर्स को इनवेस्टर्स से उनका हक भी नहीं मिलता था.

श्वेता तिवारी 

ऐसा बहुत होता था. उनकी कई फिल्में चली भी हैं, लेकिन पता नहीं वो कभी पैसा नहीं कमा पाए.

श्वेता तिवारी 

आमिर आगे बोले- हमारे स्कूल की फीस बहुत कम थी. महीने के 6-7 रुपये या ज्यादा से ज्यादा 10 रुपये फीस होती थी, लेकिन फिर भी हमारी फीस कभी टाइम पर जमा नहीं हुई. हमें पता था हमारे पिता स्ट्रगल कर रहे हैं. 

श्वेता तिवारी 

लेकिन लोगों को लगता था कि हम आलीशान जिंदगी जीते हैं, क्योंकि हम प्रोड्यूसर के बेटे हैं.

श्वेता तिवारी 

आमिर ने ये भी कहा कि उनके अम्मी-अब्बू जान ने उन्हें जो लाइफ दी है, वो काफी अच्छी थी, भले ही कितनी भी परेशानियां देखी हो.

श्वेता तिवारी 

आमिर की बात करें तो आज वो इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. आमिर अब 'सितारे जमीन पर' फिल्म लेकर आ रहे हैं.

श्वेता तिवारी