क्या स्विमसूट पहनकर इवेंट में पहुंची एक्ट्रेस?
हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा कोरिन अपने नए आउटफिट की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामएमा कोरिन अपनी फिल्म माय पुलिसमैन के प्रीमियर के लिए पहुंची थीं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामएमा कोरिन ने इस मौके पर हाई कट बॉडी सूट पहना था, जिसके खूब चर्चे हो रहे हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामइस आउटफिट को स्किन टाइट कैट सूट भी कहा जा रहा है. इसके साथ एमा ने ब्लैक केप भी पहना था.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामआउटफिट के साथ-साथ एमा का आई मेकअप भी देखने लायक था.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामएमा कोरिन के साथ उनके को-स्टार्स हैरी स्टाइल्स और डेविड डॉसन भी पहुंचे थे.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामफिल्म माय पुलिसमैन का प्रीमियर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल 2022 में हुआ.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम26 साल की एमा कोरिन को नेटफ्लिक्स की सीरीज द क्राउन में देखा जा चुका है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामद क्राउन में उन्होंने प्रिंसेस डायना का किरदार निभाया था, जिसे खूब सराहा गया था.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम