salman khan kanganaITG 1736497013930

सलमान संग कंगना की सालों पुरानी दोस्ती, फिर क्यों साथ में नहीं की कोई फिल्म?

AT SVG latest 1

10 Jan 2025

Credit: Instagram

kangana 5ITG 1736319207372

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इंडस्ट्री की सबसे कामयाब एक्ट्रेस में से एक हैं. उनकी एक्टिंग लाजवाब ही होती है.

कंगना-सलमान की दोस्ती

kangana 8ITG 1736319213202

कंगना ने फिल्मों में अपना नाम खुद की मेहनत के दम पर बनाया है. पिछले दो बार से वो फिल्में खुद ही बना रही हैं जिसे वो अपने हिसाब से प्रमोट करके थिएटर्स तक लेकर जाती हैं.

image

कंगना कई बार सुपरस्टार सलमान खान के शो बिग बॉस में जाती दिखी हैं. वहां उनका एक्टर संग बॉन्ड भी शानदार रहता है. हाल ही में कंगना ने सुपरस्टार संग अपनी दोस्ती पर बात की. 

image

एक इंटरव्यू में कंगना ने सलमान के बारे में कहा- सलमान मेरे अच्छे दोस्त हैं, हमें कई बार साथ काम करने के मौके भी मिले हैं. लेकिन किसी कारण से हम कभी कोई फिल्म साथ में नहीं कर पाए.

Snapinstaapp 472551805 2442900029387452 8017358896966012840 n 1080ITG 1736230656228

कंगना ने एक बार सलमान खान की लोगों के सामने तारीफ की थी कि कैसे वो इतने बड़े सुपरस्टार हैं और चूंकि वो इतने सफल हैं, लोग उनसे जलते हैं.

image

उन्होंने कहा था, 'अगर सलमान जी को देखें उनकी कितनी फैन फॉलोइंग है कितना प्यार करते हैं लोग उनसे. मुझे लगता है कि वो इस समय सबसे ऊपर और सबसे ज्यादा प्यार किए जाने वाले स्टार हैं.'

salman khan 6

'जिन लोगों को उनसे प्यार है, वो उनसे प्यार करते हैं. अब जिन लोगों की आंखों में वो खटकते हैं, वो तो उनसे नफरत करेंगे ही.'

kangana 16ITG 1736319229222

कंगना ने एक बार बताया था कि सलमान ने उन्हें कई सारी फिल्मों में साथ काम करने का मौका दिया था, लेकिन उन्होंने वो फिल्म करने से मना कर दिया था. बावजूद इसके, एक्टर कभी उनसे खफा नहीं हुए और हमेशा प्यार करते रहे.

kangana 3ITG 1736319203207

बात करें कंगना की आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' की, तो इस फिल्म को उन्होंने खुद प्रोड्यूस करने के साथ-साथ डायरेक्ट भी किया है. फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े जैसे एक्टर्स शामिल हैं.