20 July 2025
Photo: Instagram/@elvish_yadav
'बिग बॉस ओटीटी' फेम एल्विश यादव अपनी दमदार पर्सनालिटी के अलावा कॉन्ट्रोवर्सीज को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उनके पर्सनल लाइफ के भी चर्चे होते हैं.
Photo: Instagram/@elvish_yadav
लेकिन इस बार वो जिस वजह से सुर्खियों में आए हैं, उसका इंतजार तो उनके फैंस बेसब्री से कर रहे थे. दरअसल एल्विश यादव अपनी शादी की डेट लेकर चर्चा में आ गए हैं. जिसका खुलासा खुद यूट्यूबर ने किया है.
Photo: Instagram/@elvish_yadav
गौरतलब है कि एल्विश इन दिनों रियलिटी कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रहे है. इस बीच शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है. जिसमें वो अपनी शादी को लेकर बात करते हुए नजर आ रह हैं.
Photo: Instagram/@elvish_yadav
खास बात ये है कि एल्विश के इस वीडियो में सिर्फ उनकी शादी की बात हो रही है बल्कि डेट और लोकेशन का भी खुलासा हो गया है.
Photo: Instagram/@elvish_yadav
प्रोमो वीडियो में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक एल्विश से शादी का जिक्र करते हैं. जिसमें कृष्णा कहते हैं कि एल्विश अब खाना बनाने वाली भी कोई ले आओ. जिस पर एल्विश कहते हैं कि वो बता चुके हैं कि आ रही है.
Photo: Instagram/@Colorstv
इस बात पर कॉमेडियन भारती ने तुरंत की मौके के फायदा उठाकर एल्विश की शादी की डेट का खुलासा कर दिया. भारती ने बताया कि 25 दिसंबर 2025 को एल्विश यादव की शादी हो जाएगी और ये शादी उदयपुर में होगी.
Photo: Instagram/@Colorstv
हालांकि भारती और एल्विश की बातें सिर्फ शो को प्रमोट करने के लिए थी या फिर इसमें कोई सच्चाई भी है. ये आने वाले समय में ही पता चलेगा. ऑफिशियल तो इसमें कुछ नहीं कहा जा सकता.
Photo: Instagram/@Colorstv
फिलहाल तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोग तो एल्विश को अभी से बधाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram/@elvish_yadav