18 MAR 2024
Credit:Instagram/X
एल्विश यादव को सांप जहर मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया है. इस खबर ने फैंस को शॉक में डाल दिया है.
एल्विश यूट्यूबर हैं लेकिन उन्हें फेम बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर बन मिली थी. उन पर NDPS एक्ट के तहत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.
एल्विश ने पूछताछ में खुद कबूल किया कि वो सांपों के जहर के सप्लाई मामले लिप्त आरोपियों से पहले भी मिल चुके हैं.
लेकिन बिग बॉय रिएलिटी शो से निकले एल्विश इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट नहीं हैं जिन्होंने जेल का मुंह देखा हो या कानूनी दांवपेंच का सामना किया हो.
स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी भी जेल जा चुके हैं और 37 दिनों तक वहां रह चुके हैं.
मुनव्वर पर एक कॉमेडी शो के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था. उनके कई शोज तक कैंसिल कर दिए गए थे.
पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट और एक्टीविस्ट असीम त्रिवेदी बिग बॉस 6 का हिस्सा थे. उन्हें सेक्शन 124A के तहत भारतीय चिन्ह, पार्लियामेंट, भारतीय ध्वज और संविधान का मजाक उड़ाने के लिए गिरफ्तार किया गया था.
बिग बॉस सीजन 2 में आईं मोनिका बेदी अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम संग अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. वो पांच साल तक जेल में थीं. उनपर जाली पासपोर्ट रखने का इल्जाम था.
एजाज खान को 2021 में ड्रग्स केस में दो साल के लिए जेल जाना पड़ा था. वो बिग बॉस 7 का हिस्सा थे. एक्टर को मुंबई एयरपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
सम्पत पाल गुलाबी गैंग की लीडर रही हैं, वो महिलाओं के साथ हो रहे घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाया करती थीं. वो बिग बॉस सीजन 6 का हिस्सा थीं.
सम्पत ने कई बार महिलाओं पर हाथ उठाने वाले बड़े ऑफिशियल्स की सरेआम पिटाई भी की है. इस वजह से वो दो बार जेल जा चुकी हैं.