12 June 2025
Credit: Instagram
एल्विश यादव और रुबीना दिलैक को कुकिंग शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 में काफी पसंद किया जा रहा है.
शो में अक्सर एल्विश को रुबीना संग फ्लर्ट करते देखा जाता है. एक इंटरव्यू में एल्विश ने एक्ट्रेस संग बॉन्ड पर रिएक्ट किया है.
ईटाइम्स संग बातचीत में एल्विश ने कहा- मेरा शो में हर किसी के साथ शानदार बॉन्ड है. विक्की भाई, अंकिता लोखंडे, रुबीना दिलैक....
बाकी लोग भी शानदार हैं. उनके साथ काम करना मैं काफी एंजॉय करता हूं. मैं उनसे घर से बना खाना लाने को कहता हूं.
वो लोग मेरे लिए खाना भी लाते हैं. लोगों को मेरा रुबीना संग बॉन्ड पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर मैं इसके बारे में पढ़ता हूं. अच्छा लगता है इतना प्यार पाकर.
एल्विश ने बताया कि वो लाफ्टर शेफ के शूट के लिए गुड़गांव से मुंबई ट्रैवल करते हैं. ये सब करना उनके लिए मुश्किल होता है.
एल्विश को बिग बॉस ओटीटी 2 से फेम मिला था. वो शो के विनर बने थे. तबसे उन्होंने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा है.
उन्होंने हाल ही में रोडीज XX में बतौर मेंटर काम किया था. उनकी टीम के कुशाल तंवर ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की.