एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में शख्स को जड़ा थप्पड़, की हाथापाई, फिर बोले- मैं तो ऐसा ही...

12 FEB 2024

Credit: Elvish Yadav

बिग बॉस ओटीटी के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. 

एल्विश ने शख्स को जड़ा थप्पड़

लेकिन अब एल्विश का एक ऐसा वीडियो  सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

नए वायरल वीडियो में एल्विश यादव एक रेस्टोरेंट के अंदर एक शख्स के साथ हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि एल्विश का ये वीडियो जयपुर के रेस्टोरेंट का है. वीडियो में देख सकते हैं कि एल्विश की रेस्टोरेंट में किसी शख्स से लड़ाई हो जाती है.

वो शख्स पर चिल्लाकर बाहर निकलने लगते हैं, लेकिन फिर शख्स के पीछे से कुछ कमेंट करने पर एल्विश गुस्से से आगबबूला हो जाते हैं और वापस रेस्टोरेंट के अंदर जाकर शख्स को पीटने लगते हैं. 

शख्स को पीटते हुए एल्विश का वीडियो उन्हीं के ऑफिशियल फैन अकाउंट पर रिलीज किया गया है, जिसके साथ लिखा है कि शख्स जानकर एल्विश की मां को गालियां दे रहा था. 

रेस्टोरेंट में हाथापाई करते हुए एल्विश का जब वीडियो वायरल हुआ तो उन्होंने एक ऑडियो क्लिप रिलीज करके इस मामले पर सफाई भी दी. 

एल्विश ने कहा- मुझे न लड़ाई करने का शौक है. न हाथ उठाने का शौक है. मैं अपने काम से मतलब रखता हूं. फोटो खिंचवाने की बात है, तो हम सबके साथ फोटो खिंचवाते हैं. 

लेकिन जब पीछे से कोई कमेंट पास करता है, गालियां देता है तो हम उसको नहीं छोड़ते. वीडियो में तुम्हें दिख रहा होगा कि साथ में पुलिस भी चल रही है, तो ऐसा कुछ नहीं है कि गलत कर दिया.

उसने मेरे ऊपर पर्सनल कमेंट किए तो मैंने भी उसे जाकर पर्सनल थप्पड़ जड़ दिया. मुझे इस बात का कोई गम भी नहीं है. उसने मुझे गाली दी तो मैंने उसे पीट दिया. मैं ऐसा ही हूं.