'1 करोड़ नहीं तो 50 लाख दे दो', एल्विश से बोला धमकी देने वाला, बताया क्यों चाह‍िए इतनी रकम

19 जनवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. काफी वक्त से गायब रहने के बाद अब उन्होंने एक पॉडकास्ट में बातचीत की.

एल्विश यादव को मिली धमकी

भारती सिंह की पॉडकास्ट में एल्विश यादव ने बताया कि कुछ वक्त पहले जब वो लंदन में थे उन्हें एक धमकी भरी कॉल आई थी. इसमें शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए 1 करोड़ रुपये की मांग की थी. 

एल्विश ने कहा कि उन्होंने इसे लेकर अपने दोस्तों से बात की थी. एक दोस्त ने कहा कि उन्हें ये सब इग्नोर करना चाहिए तो दूसरे ने धमकी देने वाले शख्स को अपशब्द भरा वॉइस नोट भेजा था.

यूट्यूबर के मुताबिक, बातें इतनी बढ़ गई थीं कि शख्स ने उनके पिता का नंबर भी मांग लिया था. हालांकि बाद में शख्स ने एल्विश से कहा, 'मेरे पास तुम्हारे लिए डिस्काउंट है.'

एल्विश यादव ने आगे बताया कि शख्स 1 करोड़ से सीधा 40-50 लाख रुपये पर आ गया था. उसने उन्हें असली बात बताते हुए कहा था कि वो फोर्ड एंडेवर गाड़ी खरीदना चाहता है. इसके लिए उसे पैसे चाहिए थे.

इसके कुछ वक्त बाद एल्विश भारत वापस आए और उन्होंने शख्स को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. उन्हें लग रहा था कि जान से मारने की धमकी पर शख्स सही में एक्शन ना ले ले.

उन्होंने आगे बताया कि शख्स को पुलिस ने 6 घंटे में गुजरात से पकड़ लिया था. वो एक आरटीओ एजेंट था, जिसने एल्विश का नंबर उनके कार रेजिस्ट्रेशन से निकाला था.