फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले खत्म होने के बाद एक बात सबको अखरी. सबके जहन में सवाल था क्यों एल्विश दोस्त अभिषेक से मिलने अस्पताल नहीं गए?
एल्विश ने तोड़ी चुप्पी
जैसा कि सब जानते हैं अभिषेक को फिनाले से पहले डेंगू हुआ था. अस्पताल से थोड़ा समय निकालकर उन्होंने फिनाले अटेंड किया. फिर वापस एडमिट हो गए थे.
अस्पताल में अभिषेक से बेबिका धुर्वे, मनीषा रानी, आलिया सिद्दीकी, आशिका भाटिया, प्रिंस नरुला मिलने गए. लेकिन एल्विश यादव नहीं दिखे. तभी से दोनों के भाईचारे पर सवाल उठने लगे.
कईयों ने एल्विश-अभिषेक की दोस्ती टूटने और फेक फ्रेंडशिप होने का दावा किया. इन सभी अटकलों पर एल्विश ने विराम लगाया है. उन्होंने ट्रोल्स की बोलती बंद की.
इंस्टा लाइव आकर एल्विश ने मामला क्लियर किया. उन्होंने कहा- सोशल मीडिया पर एक चीज काफी फैल रही है. कहीं मेरी बुराई, कभी अभिषेक की बुराई कि भाईचारा खत्म है. ऐसा कुछ नहीं है.
कई लोग प्वॉइंट आउट कर रहे हैं कि सब लोग हॉस्पिटल में मिलने गए, लेकिन आप क्यों नहीं मिलने गए? भाई तुमने देखा होगा कि मैं इस चार दिवारी में बंद हूं.
अपनी मर्जी से तो मैं बंद रहूंगा नहीं, क्योंकि जहां से मैं आया हूं, वहां से बंद और यहां भी बंद. सिक्योरिटी रीजन की वजह से बिग बॉस वालों ने ही मुझे इधर रखा है और बोला है आप नहीं जा सकते.
मैंने अभी फोन पर अभिषेक से बात भी की. मैं आज जाने वाला था, क्योंकि मेरी कई मीटिंग थी, सिक्योरिटी के साथ. बहुत सारी चीजें मुझे करनी थी. लेकिन उसने बोला मैं डिस्चार्ज हो गया हूं और दिल्ली जा रहा हूं.
तो मैंने कहा डायरेक्ट वहीं पर मिलूंगा आकर. क्योंकि यहां पर प्रोटोकॉल्स जो हैं, वो फॉलो करने पड़ते हैं. सारी चीजें मेरे हाथ में नहीं हैं. तो उस चीज को प्लीज नेगिटिवली ना लिया जाए.
वहीं अभिषेक बीती रात दिल्ली के लिए निकले थे. वो अपने घर पहुंच चुके हैं. फैंस को एल्विश-अभिषेक के री-यूनियन का बेसब्री से इंतजार है.