पहलगाम में शहीद हुए नेवी अफसर की पत्नी संग पढ़ चुके एल्विश यादव, वीडियो में किया खुलासा

26 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में हलचल मची हुई है. पीएम मोदी ने उग्रवादियों को पकड़कर खत्म करने का ऐलान किया है.

एल्विश यादव ने किया खुलासा

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में गम और गुस्से का माहौल है. इस हमले में 26 मासूमों की जानें गईं, जिनमें नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे. अब विनय को लेकर एल्विश ने बात की है.

विनय अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून के लिए पहलगाम गए थे. कुछ दिन पहले ही उनकी शादी हुई थी. एल्विश ने अपने नए यूट्यूब व्लॉग में बताया है विनय की पत्नी के साथ वो पढ़ाई कर चुके हैं.

एल्विश अपनी वीडियो में कह रहे हैं कि उन्होंने हमले के बाद का वीडियो देखा. पहले उन्होंने सिर्फ बात करते हुए आवाजों को सुना था. लेकिन वीडियो को ढंग से देखने पर वो महिला को पहचान गए.

एल्विश के मुताबिक, उन्होंने हिमांशी को पहचाना. वो हंसराज कॉलेज में एल्विश की क्लासमेट थीं. उन्होंने इकोनॉमिक की पढ़ाई की थी. यूट्यूबर ने कहा कि वो शॉक में थे.

एल्विश ने कहा, 'मैं 2018 में पास हुआ था. तब से हमारी बात नहीं हुई है. हम साथ में मेट्रो स्टेशन जाते थे. मेरे पास उनका नंबर था लेकिन मैंने उन्हें कॉल नहीं किया क्योंकि ऐसे वक्त पर फोन उठाना उनके लिए मुमकिन नहीं होगा.'

एल्विश यादव ने बताया कि उन्होंने एक दोस्त से हिमांशी का हाल लिया है. शख्स ने उन्हें बताया कि हिमांशी अपना फोन नहीं उठा रही हैं.