फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जीतकर इतिहास रच दिया है. वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं.
एल्विश ने जीता शो
एल्विश को ताबड़तोड़ वोट्स मिले. विनर अनाउंस होने से पहले 15 मिनट के लिए लाइव वोटिंग रखी गई थी. क्या आप जानते हैं एल्विश को तब कितने वोट्स मिले थे?
सोशल मीडिया पर एल्विश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है. आप भी वोट्स के आंकड़े जानकर हैरान होंगे.
उन्होंने अपने दोस्तों और फैमिली को बताया कि जियो की मालिक ने शो खत्म होने के बाद उनसे बात की थी. उन्होंने कहा कि आखिरी 15 मिनट की वोटिंग में उन्हें 280 मिलियन वोट्स मिले थे.
एल्विश की ये बात सुनकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. वाकई में एल्विश ने कई मामलों में रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं.
सोशल मीडिया पर एल्विश का तगड़ा फैनबेस है. उनके यूट्यूब पर 3 चैनल हैं. सभी के मिलाकर 17 मिलियन के करीब सब्सक्राइब्रर्स हैं.
एल्विश के इंस्टा पर 14.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जिसकी गिनती अभी थम नहीं रही है. उनके फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
एल्विश ने ओटीटी सीजन तो जीत लिया. फैंस अब उन्हें बिग बॉस 17 में देखना चाहते हैं. देखते हैं एल्विश फिर से रियलिटी शो का हिस्सा बनते हैं या नहीं.